दिए गए शब्दों के 3-3 शब्द बनाइए। 1. दीन 2. यश 3. साहस 4. भला।

दिए गए शब्दों के 3-3 नए शब्द इस प्रकार होंगे…

दीन

  • दीनहीन
  • दीनदयाल
  • दीनबंधु

2. यश

  • यशस्वी
  • यशोदा
  • यशोगान

3. साहस

  • साहसी
  • साहसिक
  • साहसपूर्ण

4. भला

  • भलाई
  • भलामानस
  • भलाचंगा
शब्दों की व्याख्या :

दीनहीन हैं का अर्थ है, कमजोर, निर्बल व्यक्ति।
दीनदयाल का अर्थ है निर्बलों पर दया करने वाला।
दीनबंधु का अर्थ है जो असहाय, निर्बलों का सहायक हो।

यशस्वी का अर्थ है जिसने संसार में यश अर्जित किया हो।
यशोदा का अर्थ है जो यश के गुण से भरपूर हो।
यशोगान का अर्थ है किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के यश का गुणगान करना।

साहसी का अर्थ है वह व्यक्ति जो साहस का कार्य करता हो।
साहसिक का अर्थ है वह व्यक्ति जिसे कोई साहस से भरा कार्य किया हो।
साहसपूर्ण का अर्थ है साहस से भरा कार्य करना।

भलाई का अर्थ है वह व्यक्ति जिसने किसी के साथ अच्छा कार्य किया हो।
भलामानस भलाई करने वाले व्यक्ति को कहते हैं।
भलाचंगा उस व्यक्ति को कहते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो।


Related answers

‘जब वर्षा होगी तब अच्छी फसल होगी’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।

‘तरुण’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है (a) तरुणय (b) तारुण्य (c) तरूणी (d) तरणि

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers