‘अत्युत्तम’ शब्द में उपसर्ग व मूल शब्द अलग-अलग कीजिए।

‘अत्युत्तम’ में उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होगा…
अत्युत्तम : अति + उत्तम
उपसर्ग : अति
मूल शब्द : उत्तम

स्पष्टीकरण :

उपसर्ग वह शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द के प्रारंभ में लगकर एक विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग पूर्ण रूप से स्वतंत्र विशेषण नही होते हैं, क्योंकि उनका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता है। जबकि विशेषण शब्दों का अपना स्वतंत्र अस्तित्व और अर्थ होता है।

उपसर्ग किसी शब्द के आरंभ में लगकर उसको विशेषता प्रदान करने के साथ उसके अर्थ में भी निखार लाते हैं।


Others answers

निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तद्भव, देशज तथा विदेशी शब्द चुनिए- अंगरखा, अपेटिस, मद, ग्रेजुएट, लुटिया, मुल्क, किवाड़, संध्या, पहिया, बूढ़ा नप, साँझ, जख्म, हुक्का, वाटिका, खटिया।

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers