अपने क्षेत्र की गंदगी को साफ करवाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को 100 शब्दों में पत्र​ लिखिए।

स्वास्थ्य अधिकारी को 100 शब्दों में पत्र

 

दिनाँक – 21 सितंबर 2018

 

सेवा में,
श्री स्वास्थ्य अधिकारी,
राजनगर नगर निगम,
राजनगर

विषय : क्षेत्र की गंदगी के साफ करने के संबंध में

 

माननीय अधिकारी महोदय,

मेरा नाम वैभव कुमार है। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की मॉडल कॉलोनी में फैली गंदगी की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारी कॉलोनी मे नगर निगम की तरह से नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही है। चारों तरफ कूड़े के ढेर, नालियों का जमा पानी और बदबू से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। इससे मच्छरों और अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

आपसे अनुरोध है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कदम उठाएं। कृपया नियमित सफाई, कचरा उठाने की व्यवस्था और कीटनाशक छिड़काव का प्रबंध करें। साथ ही, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाएं।

आशा करता हूंँ कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे और शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय,
वैभव कुमार,
सी-12, मॉडल कॉलोनी,
राजनगर


Other answers

अनुस्वार और अनुनासिक में क्या अंतर है? विस्तार से बताएं।

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers