‘जब वर्षा होगी तब अच्छी फसल होगी’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।

‘जब वर्षा होगी तब अच्छी फसल होगी।’ इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण इस प्रकार होगा…

मूल वाक्य : जब वर्षा होगी तब अच्छी फसल होगी।
सरल वाक्य : वर्षा होने पर अच्छी फसल होगी।

════════════════════════════

स्पष्टीकरण 

जो मूल वाक्य दिया गया है, वह एक मिश्र वाक्य है क्योंकि इसमें एक प्रधान वाक्य होने के साथ-साथ एक आश्रित उपवक भी है। जब इसका सरल वाक्य में रूपांतरण करेंगे तो केवल एक ही एकल प्रधान वाक्य होगा।

सरल वाक्य में केवल एक एकल प्रधान वाक्य होता है सरल वाक्य में बदलने के लिए दोनों वाक्यों को जोड़कर एक एकल सरल वाक्य में बदल दिया जाता है, जिसका एक उद्देश्य पर एक विधेय होता है। सरल वाक्य, संयुक्त वाक्य और मिश्र रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं।


Related answers

‘जब वर्षा होगी तब अच्छी फसल होगी’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।

‘तरुण’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है (a) तरुणय (b) तारुण्य (c) तरूणी (d) तरणि

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers