‘तरुण’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है (a) तरुणय (b) तारुण्य (c) तरूणी (d) तरणि

सही उत्तर है…

(b) तारुण्य

═══════════

स्पष्टीकरण

‘तरुण’ शब्द की भाववाचक संज्ञा ‘तारुण्य’ होगी।

तारुण्य’ का अर्थ होता है, यौवन, जवानी, युवावस्था आदि। तारुण्य अवस्था वह अवस्था होती है, जो बाल्यावस्था (बचपन) और पूर्ण युवावस्था से पहले की अवस्था होती है। इस अवस्था का कालखंड प्राय 13 वर्ष की आयु से 19 वर्ष की आयु के बीच का होता है। अंग्रेजी में इस अवस्था को ‘टीनएज’ कहते हैं।

तरुण शब्द की भाववाचक संज्ञा ‘तारुण्य’ संज्ञा है, इसीलिए विकल्प (b) तारुण्य सही उत्तर होगा।

तरुणय शब्द गलत विकल्प है।

तरुणी तरुण शब्द का ही स्त्रीलिंग है। तरुण और तरुणी दोनों विशेषण हैं, जिनकी भाववाचक संज्ञा तारुण्य होगी।

तरणी भी गलत उत्तर है।


Other answers

इस ऊँची और विशाल इमारत को देखा। इस वाक्य में से विशेषण पद छाँटकर लिखिए।

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers