कुछ लोग खुले प्राकृतिक वातावरण में काम करते हैं तो कुछ वातानुकूलित कार्यालय में काम करना पसंद करते हैं। यदि हमसे पूछा जाए कि अपने भावी जीवन में हम कहां काम करना पसंद करेंगे तो इसका चयन हमें परिस्थितियों के अनुसार करना होगा।
वैसे तो हम खुले प्राकृतिक वातावरण में काम करने को प्राथमिकता देना चाहिए लेकिन हर परिस्थिति और हर जगह ऐसा संभव नहीं हो सकता। कार्यालय संबंधी कार्य खुले प्राकृतिक वातावरण में नहीं किया जा सकते, उनके लिए बंद कार्यालय की आवश्यकता होती है। कुछ कार्य ऐसे हैं जो प्राकृतिक वातावरण में आराम से किया जा सकते हैं तो हम उन्हें प्राकृतिक वातावरण में काम करने को ही प्राथमिकता देंगे।
हमारी पहली प्राथमिकता अधिक से अधिक प्राकृतिक वातावरण में काम करने की रहेगी। जहां पर प्राकृतिक एवं खुले वातावरण में काम करना संभव नहीं हो वहीं पर हम कार्यालय में काम करने का विकल्प चयन करेंगे। हम प्रकृति के जितने अधिक निकट रहेंगे अपनाएंगे हमारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उतना ही अच्छा रहेगा। अच्छे जीवन के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना बेहद अनिवार्य है।
आजकल की अपने जीवन शैली में लोग वातानुकूलित वातावरण पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं। वह बंद ऑफिस और एसी कमरों से बाहर नहीं निकालना चाहते। यह उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है। हम ऐसा जीवन नहीं अपनाना चाहेंगे।
अपने कार्यालय में भी अगर हमें बंद कार्यालय में काम करने का भी अवसर मिलेगा तो हम ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे कि कार्यालय में भी अधिक से अधिक प्राकृतिक वातावरण उत्पन्न हो। हर समय बंद एसी कमरों में काम करने का विकल्प चयन करने से हम बचना चाहेंगे। जब तक बहुत बड़ी आवश्यकता ना हो।
other answers
मनुष्य को अपने कर्म पर अधिकार होना चाहिए। इस विषय पर अनुच्छेद लिखें।