सोसायटी को स्वच्छ रखने हेतु एक सूचना लिखिए।

सोसायटी को स्वच्छ रखने हेतु सूचना लेखन

आदर्श सोसाइटी के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है कि अपनी आदर्श सोसाइटी को एक आदर्श और स्वच्छ सोसाइटी बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। ऱसोसाइटी में कहीं पर भी कूड़ा करकट इधर-उधर ना फेकें। सोसायटी के नियमों का पालन करें। सोसाइटी के मेनगेट के पास बने कूड़ादान में ही कूड़ा डालें।

यह आपकी अपनी सोसाइटी है। इसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। सोसायटी की नियमित साफ सफाई रखने में अपनी स्वयंसेवा देते हुए योगदान दें ताकि हमारा पूरा सोसायटी परिसर साप एवं स्वच्छ रहे और हम भारत के स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

धन्यवाद,
अनुरोध से,
निरंजन कुमार,
सचिव,
आदर्श सोसायटी,
रामनगर कॉलोनी, मेरठ


Others answers

निम्नलिखित समस्त पदों का समास विग्रह कीजिए- (क) वनवास (ख) यथावसर (ग) आजीवन (घ) चतुर्भज (च) धनश्याम (छ) दाल-भात (ज) रसोईघर (झ) चौराहा (ञ) आनंदमग्न

Other answer

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Answers